
पुलिस ने शहर के इस इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन, कई संदिग्धों को लेकर आये थाने






पुलिस ने शहर के इस इलाके में चलाया सर्च ऑपरेशन, कई संदिग्धों को लेकर आये थाने
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र के कादरी कॉलोनी इलाके में सुबह पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगाशहर थानाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र में घर-घर तलाशी ली और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए कई लोगों को हिरासत में लिया। पुलिस ने मौके से कुछ संदिग्ध दस्तावेज और मोबाइल भी जब्त किए हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर लगाम कसने के लिए की गई है। फिलहाल हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और उम्मीद जताई कि इससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहेगी।
इनका कहना है
इलाके में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रुटीन अभियान चलता हे इसके तहत ही रुटीन चैकिंग की गई थी कई जनों को पास आईडी उपलब्ध नहीं थी एक बार थाने लेकर आये लेकिन आईडी लेकर आने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया है।
परमेश्वर सुथार
थानाधिकारी गंगाशहर


