इस क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, युवक गिरफ्तार
इस क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, युवक गिरफ्तार

इस क्षेत्र में अवैध पटाखों की बिक्री पर पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक, युवक गिरफ्तार

बीकानेर। दीपावली से पहले बीकानेर पुलिस ने अवैध पटाखों की बिक्री पर सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई की है। बज्जू पुलिस ने मैन बाजार क्षेत्र में बिना लाइसेंस पटाखे बेचने वाले एक युवक को पकड़ा और बड़ी मात्रा में पटाखे जब्त किए हैं। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम ने मैन बाजार में जांच के दौरान बाड़मेर निवासी विक्रम पुत्र अर्जुनराम को बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखे बेचते पाया। जब पुलिस ने उससे लाइसेंस दिखाने को कहा, तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से सभी पटाखे जब्त कर लिए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री या खरीद से बचें तथा किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |