वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा: बीकानेर, अनूपगढ़ में चोरी में दी वारदात को अंजाम - Khulasa Online वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा: बीकानेर, अनूपगढ़ में चोरी में दी वारदात को अंजाम - Khulasa Online

वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ा: बीकानेर, अनूपगढ़ में चोरी में दी वारदात को अंजाम

श्रीगंगानगर । श्रीगंगानगर की श्रीबिजयनगर पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह के सदस्य ग्रामीण इलाके में खड़े व्हीकल्स और खेती में उपयोग होने वाले इक्विपमेंट्स व बाइकों की चोरी को अंजाम देता था। बाइक जैसे छोटे वाहनों की चोरी के साथ-साथ ये लोग जीपों और ट्रैक्टर के पीछे लगने वाली ट्रॉलियों को भी अन्य वाहनों से जोडक़र चुरा लेते थे। अब तक अनूपगढ़, घड़साना, रावला और बीकानेर में चोरी की वारदात कर चुके हैं। आरोपियों की निशानदेही पर कई वाहन और खेती में उपयोग होने वाले इक्विपमेंट्स बरामद किए गए हैं।तीन दिन पहले तीन अगस्त को 45 जीबी के करनैलसिंह पुत्र जीत सिंह ने मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में कहा था कि उसकी ट्रॉली 31 अगस्त की रात मकान के पीछे खड़ी थी। एक अगस्त को सुबह गायब थी। इस पर तलाश शुरू की लेकिन ट्रॉली का पता नहीं लगा। आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज देखने पर ट्रॉली ले जाने वालों की पहचान कर ली गई। आरोपियों के ट्रॉली को जीप के पीछे जोडक़र ले जाने के बारे में जानकारी मिली। इस पर मामला दर्ज कर लिया गया।
तीन युवकों को पकड़ा
वारदात में तीन युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। तीन लोगों पर शक पुख्ता हुआ तो पुलिस टीम ने उन्हें धर दबोचा। मामले में आरोपी नौ बीजीडी निवासी विजय पाल उर्फ विजय ( 27 ) पुत्र मांगीलाल, 21 जीबी के हरदीपसिंह उर्फ दीपू ( 19 ) पुत्र जसवंत सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर मुख्य आरोपी 21 जीबी निवासी बलजीत सिंह उर्फ बंटी ( 23 ) पुत्र कलवंत सिंह को गिरफ्तार किया गया।
निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद
आरोपियों की निशानदेही पर 45 जीबी से चोरी हुई ट्रॉली बरामद की गई। इसके अलावा एक अन्य ट्रॉली भी मिली जिसे रावला के दस डीओएल से चुराया गया था। एक बिजाई मशीन, घड़साना से चुराई छोटे इंजन वाली मिक्सचर मशीन, अनूपगढ़ से चुराए गए तीन मोटरसाइकिल, बीकानेर से चुराई जीप भी बरामद की गई। चोरी की वारदातों में आरोपियों ने जिस जीप का उपयोग किया उसे भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपियों को जेसी कर दिया गया है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26