वाहन चोरों को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर। शहर के आये दिन वाहन चोरी की शिकायतों को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन कर तीन वाहन चोरी को सदर पुलिस ने दबोचा है। पुलिस टीम ने रात दिन जांच करतेे हुए मुक्ताप्रसाद निवासी नितिन व गिन्नाणी निवासी जितेन्द्र को दबोचा है। पुलिस के सामने सभी ने अभी 4 मोटरसाइकिल व दो कार बरामद किये है। पुलिस के सामने इन वाहन चोरों 22 मोटरसाइकिल चोरी करने स्वीकारी है जिसकी बरामदगी की जाने की कोशिश की जा रही है। सीओ सदर पवन भदौरिया के निर्देशन हैड कांस्टेबल साहबराम डूडी मय कानि मदन रोज व हरेन्द्र की टीम ने इनको दबोचा है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |