अवैध रुप से शराब बेच रहे दो जनों को पुलिस ने पकड़ा






बीकानेर। जिले के पांचू गांव में पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेच रहे दो जनों को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि धन्नाराम नामक युवक ओरण की रोही में एक थैले में अवैध रुप से शराब भर रखी है जो बेच रहा है। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुूंच कर उसको पकड़ा उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 48 पव्वे शराब के मिले वहीं पांचू के ही पिथरासर के पास विक्रम सिंह नामक युवक अपने थैले में अवैध रुप से शराब बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विक्रम सिंह को दबोचा और उसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 46 शराब के पव्वे बरामद किये। पुलिस ने दोनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।


