पुलिस ने टोयोटा कार से अवैध रुप से अफीम लेकर जा रहे दो जनों को पकड़ा

पुलिस ने टोयोटा कार से अवैध रुप से अफीम लेकर जा रहे दो जनों को पकड़ा

बीकानेर। ओमप्रकाश महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रैंज बीकानेर, तेजस्विनी गौतम पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत  दीपक शर्मा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बीकानेर के निर्देषन में तथा विनोद कुमार आरपीएस पुलिस उप-अधीक्षक वृत्त खाजूवाला के निकट सुपरविजन में विकास बिश्नोई पुनि थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम सर्वश्री धर्माराम हैडकानि 124, जगदीष कानि 2010, सुशील कानि 1090 मय जीप सरकारी द्वारा नजद 682 आरडी चौराहा के पास एक टोयोटा कोरोला कार से मुल्जिमान 1- गोपाल नाथ पुत्र रेवन्तनाथ उम्र 34 वर्ष निवासी वार्ड नं. 9 लुणकरणसर पुलिस थाना लुणकरणसर जिला बीकानेर 2. किशन नाथ पुत्र नानूनाथ उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड न. 9 लुणकरणसर पुलिस थाना लुणकरणसर जिला बीकानेर के कब्जा से 01 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम जब्त किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण हाजा में अग्रिम अनुसंधान देवीलाल उनि थानाधिकारी पुलिस थाना दंतौर द्वारा जारी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |