
पुलिस ने नशीला पदार्थ एमडी सहित दो को पकड़ा





बीकानेर। जिले में लगातार नशे का कारोबार बढ़ रहा है इसको लेकर जिला पुलिस पूरी तरह से एक्टीव मोड पर है। लेकिन नशा करने वाले पुलिस से चार कदम आगे है। इसी क्रम में बुधवार को एसपी, एडिशनल एसपी, सीओ सिटी के नेतृत्व में मादक पदार्थों के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बीकानेर पुलिस नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इसी अभियान के तहत आज बुधवार सुबह बीकानेर व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 80 फिट रोड पर दो जनों को 23 ग्राम रूष्ठ के साथ गिरफ्तार किया है। जिसमें से एक का नाम तनवीर पठान उर्फ बाबू पठान और दूसरा मनोज कुमार को गिरफ्तार किया है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



