
पुलिस ने बसों में बैग काटने, जेब तराशने व ताला तोडक़र सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ा






पुलिस ने बसों में बैग काटने, जेब तराशने व ताला तोडक़र सामान चोरी करने वाले तीन चोरों को पकड़ा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने तीन चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने यह कार्रवाई कस्बे में घुमचक्कर पर शुक्रवार शाम करीब छह बजे की। पुलिस के अनुसार तीनों आरोपियों से बसों में बैग काटने, जेब तराशने व ताला तोडक़र सामान चोरी करने की बात सामने आई है। तीनों से चोरी के प्रयोग में लिया जाना वाला सामान भी बरामद किया। आरोपियों द्वारा हरियाणा से राजस्थान तक अनेक चोरी करने की वारदातें सामने आई है और श्रीडूंगरगढ़ भी चोरी करने के इरादे से ही आए। थाने के एएसआई राजकुमार ने पुलिस दल के साथ कार्रवाई करते हुए 40 वर्षीय सुनील पुत्र प्रकाश सांसी निवासी रामसिंह कॉलोनी, हांसी, हिसार, 25 वर्षीय अजय कुमार पुत्र नरेश सांसी निवासी बरसी जाटान, भिवानी, हिसार तथा 25 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र सुब्बेसिंह सांसी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीनों को पुलिस ने हवालात में बंद किया है। पुलिस द्वारा इनसे पूछताछ की जाएगी, जिनसे अनेक चोरी की वारदातें खुलने की उम्मीद भी है।


