Gold Silver

पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त सहित तीन तस्करो को दबोचा

श्रीगंगानगर। अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा पोस्त के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई हनुमानगढ़ के पल्लु पुलिस ने की है। पुलिस ने 1 क्विंटल 38 किलो डोडा पोस्त के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों की लग्जरी गाड़ी का 7 किलोमीटर तक पीछा किया और आरोपियों को पकड़ा। पुलिस की गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार
नाकाबंदी के दौरान एक फॉर्च्यूनर गाड़ी आती दिखाई दी, जो क्षतिग्रस्त थी। ड्राइवर ने पुलिस की नाकाबंदी देखी तो गाड़ी मोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस ने 7 किलोमीटर तक तस्करों का पीछा किया। इस दौरान ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को कच्चे रास्ते मे डाल लिया, जो थोड़ी दूरी के बाद बंद हो गया। पुलिस ने बख्तावर सिंह उर्फ बिट्टू, अमनदीप सिंह उर्फ दीप सिंह,जीवन सिंह को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp 26