
ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे तीन जनों को पुलिस ने पकड़ा






बीकानेर। सार्वजनिक स्थान पर बैठ कर ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे तीन जनों को पुलिस ने दबोचा। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना इलाके में पुलिस ने दो जगहों पर दबिश देकर तीन लोगों को दबोचा है। कोतवाली पुलिस ने कसाईयों की बारी व दाऊजी में मंदिर के सलीम उर्फ चीचू अली पुत्र जाकिर हुसैन, संजय खान पुत्र रामेश्वरलाल खत्री ताश के पत्तो पर जुआ खेल रहे थे पुलिस ने इनके कब्जे से 29720 रुपये बरामद किये तथा ताश की पत्ते व सट्टा पर्ची बरामद कर इनके खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।


