
तीन पार्टनर को कार में पोस्त बेचते पुलिस ने दबोचा






3 पार्टनर को कार में पोस्त बेचते पुलिस ने दबोचा
श्रीगंगानगर। पुलिस ने देर रात जिले के रायसिंहनगर इलाके के समेजा कोठी थाना क्षेत्र में तीन ऐसे लोगों को पकड़ा जो इलाके में नशे की खरीद फरोख्त करते और उन्हें यहां के नशा करने वालों को बेचते थे। इन तीनों ने पार्टनरशिप में नशे का कारोबार कर रखा था। बुधवार देर रात कार्रवाई में 2 आरोपी तो पुलिस की पकड़ में आ गए लेकिन एक भाग निकला। ये लोग कार में पोस्त लेकर इलाके में घूमते और नशा चाहने वालों को इसे बेचते। इनके पास से एक कार, 25 किलो डोडा पोस्त डंठल और 54 हजार रुपए मिले हैं। ये रुपए इन लोगों को पोस्त की बिक्री से मिले थे।
गश्त के दौरान किया गिरफ्तार
पुलिस ने गश्त के दौरान गांव 16 पीटीडी बी की रोही में नाका लगाया था। इस दौरान वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी बीच अनूपगढ़ की तरफ से आई एक कार को रुकने का इशारा किया तो इसमें बैठे तीन युवक घबरा गए। पुलिस ने तलाशी ली तो कार में 25 किलो डोडा पोस्त डंठल बरामद हुआ। पुलिस ने तीनों को पकडऩे का प्रयास किया तो इनका एक साथी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकला।
कार सहित पुलिस लाई थाने
पुलिस दोनों आरोपियों को कार सहित थाने ले आई। इनके पास डोडा पोस्त बिक्री के 54 हजार रुपए बरामद हुए हैं। तीनों आरोपी अनूपगढ़ के रहने वाले हैं। पूछताछ में अनूपगढ़ में गौशाला के पास रहने वाले रामकुमार पुत्र ओमप्रकाश और अनूपगढ़ के वार्ड बीस के रहने वाले मनोज कुमार उर्फ विनोद कुमार पुत्र भादरराम नायक ने बताया कि वे तीन लोग हैं और मिलकर डोडा पोस्त बिक्री का काम करते हैं। इनका तीसरा साथी अनूपगढ़ में सिंहसभा गुरुद्वारे के पास रहने वाला विशाल मौके से फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


