
भारतमाला रोड पर नाकाबंदी कर पुलिस ने हथियार सहित तीन आरोपियों को पकड़ा, पंजाब नंबरों की कार जब्त





खुलासा न्यूज, बीकानेर। अवैध हथियारों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे 100 दिवसीय कार्ययोजना के तहत की गयी है। जहां पर नापासर पुलिस ने भारतमाला रोड़ पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान देशनोक की तरफ से एक पंजाब नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी को देखकर गाड़ी सवार ने गाड़ी को वापस घुमाना चाहा लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया और उसमें मौजूद लोगों से पुछताछ की। तलाशी के दौरान गाड़ी से एक अवैध देशी पिस्टल मिली। जिस पर गाड़ी में मौजूद युवक ने खुद की होना बताया। जिसके बाद तीनों की तलाशी ली गयी तो दो लोगों के जूतों के जुराब से अवैध कारतूस मिले। जिस पर पुलिस टीम ने हरियाणा के रहने वाले अजायब सिंह पुत्र नरंजन सिंह, रामकुमार पुत्र राकेश धानक, तरसेम पुत्र जमा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक कार को जब्त कर आम्र्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

