Gold Silver

दहशत फैलाने वालों को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। बाजार में सरेआम तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले दो व्यक्तियों को कोतवाली पुलिस ने दबोचा लिया है। आरोपियों से पुलिस ने हथियार बरामद किया है। कोतवाली एसएचओ नवनीत सिंह ने बताया कि बाइक खड़ी करने की बात को लेकर दो युवकों के बीच झगड़ा हो गया था। इस झगडे में एक युवक घायल हो गया था। इसके बाद हथियार लेकर पहुंचे लोगों ने काफी उत्पात मचाया। तलवार व धारदार हथियार लेकर पहुंचे लोगों दहशत को माहौल बना दिया। इस घटना का वीडियों भी वायरल हुआ था। थानाधिकारी नवनीत सिंह ने इस मामले को गंभीरता लेते हुए तुरंत कार्यवाही करते हुए दहशत फैलाने वाले के आरोप में मोहम्मद सद्दाम व अजरुद्दीन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां एक दिन का रिमांड लिया है। रिमांड के दौरान आरोपियों से हथियार बरामद किया है। पुलिस ने एक युवक के पास तलवार तो दूसरे के पास गुप्ती बरामद की है। सिंह ने बताया कि इलाके में अपराध करने वालों को किसी तरह से भी नहीं बख्शा जायेगा उन पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Join Whatsapp 26