
पुलिस ने दो बाइक के साथ चोरों को दबोचा, कई मामलों का खुलासा हो सकता है






पुलिस ने दो बाइक के साथ चोरों को दबोचा, कई मामलों का खुलासा हो सकता है
बीकानेर। कोटगेट थाना पुलिस ने दो बाइक चोरों को चोरी की गई दो बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। इसमें एक बाइक चोर को न्यायालय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया। वहीं दूसरे आरोपी को न्यायालय में सोमवार को पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में बाइक चोरी के खुल सकते हैं कई राज।
कोटगेट थाने के हेड कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर 23 वर्षीय आरोपी राधेश्याम पंवार पुत्र बाबूलाल निवासी मालियों का मोहल्ला, नत्थूसर बास को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने लोडा-मोडा बगेची के पास रहने वाले दीपक आचार्य पुत्र प्रेम रतन आचार्य की बाइक पाश्र्व नाथ पार्किंग से चुराई थी। कांस्टेबल प्रवीण ने बताया कि आरोपी से की गई पूछताछ में सामने आया कि उसने कर्ज चुकाने के लिए बाइक चुराई थी। वहीं दूसरी बाइक घड़सीसर के गवारिया मोहल्ले में रहने वाले राजू पुत्र बजरंग गवारिया से बरामद की है। आरोपी ने जुगल किशोर भाटी, निवासी पुलिस लाइन की बाइक तोलियासर भैंरूजी मंदिर के पास से चुराई थी। आरोपी राजू को पुलिस सोमवार को न्यायालय पेश कर रिमांड की स्वीकृति लेगी। दोनों आरोपियों से पुलिस ने चोरी की गई दोनों बाइक बरामद कर ली है। आरोपियों की धरपकड़ करने वाली टीम में हेड कांस्टेबल प्रवीण, कांस्टेबल अमृत लाल, नरेश तथा अनिल का विशेष सहयोग रहा।


