Gold Silver

शहर के इस इलाके में इन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, देखे वीडियों

शहर के इस इलाके में इन जुआरियों को पुलिस ने दबोचा, देखे वीडियों
बीकानेर।
शहर में मुक्ता प्रसाद थाना इलाके में बीकानेर एसपी की स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक घर में भूतल पर कार्यवाही करते हुए मौके से 24 जनों को पुलिस ने पकड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मुक्ता प्रसाद थाने हसनैन ट्रस्ट के पास मोहला पुत्र छोटूलाल माली के मकान के अण्डग्राउड मे बने हॉल में काफी लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। इस पर पुलिस ने सर्च वारंट लेकर मौके पर पहुंची भूतल पर हर्ष एन्टप्राईजेज के नाम से दुकान है सूचना पर दबिश दी तो मौके पर विक्रम बन उस्तों की बारी, सुभाष जांगिड, सदाम, श्रवण कुमार, जावेद हसन, जाकिर हुसैन, शिव शंकर मारु, दिनेश पुत्र महेश कुमार सेवग निवासी भट्टो का चौक, राम कुमार स्वामी, अशोक कुमार, राकेश गोदारा, अब्दुल हमीद, वसीम, मोहम्मद रफीक, ओमप्रकाश, मोहम्मद अजरुदीन लक्ष्मीनाथ घाटी,शिव कुमार पुत्र चांदरतन, दिलावर, अब्दुल, गुलाम रसूल, विजय कुमार माली, ईम्तीयज अली, वाजिद अली, गोपाल आचार्य को पकड़ा जिनके पास तलाश के दौरान 2लाख 48 हजार 600 रुपये बरामद व 156 ताश के पत्ते बरामद किये। पुलिस ने 10 बाइक व मोबाइल बरामद किये है। पुलिस ने सभी के खिलाफ 3/4 आरपीओ के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26