
अंधेरी रात में क्या कर रहे थे यह पांच लोग की पुलिस ने पकड़ा,तो मच गया हडक़ंप






बीकानेर। जिले की सेरूणा पुलिस ने जुए पर कार्रवाई करते हुए पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से जुए-सट्टे पर लगाए हजारों रुपए जब्त किए। यह कार्रवाई नौ जनवरी को सेरूणा की रोही में की गई। पुलिस के अनुसार सेरूणा की रोही में सेरूणा निवासी भंवरलाल, हनुमानाराम, लेखराम, जगदीशनाथ व कालुसिंह सार्वजनिक स्थान पर ताश के पतों पर जुआ खेल रहे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांचों जनों को पकड़ कर इनके कब्जे से जुए-सट्टे पर लगाई रकम 15380 रुपए जब्त किया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई एएसआई चैनदान के नेतृत्व में की गई।


