
बाईपास के पास पुलिस ने युवक को पिस्टल सहित दबोचा






बाईपास के पास पुलिस ने युवक को पिस्टल सहित दबोचा
बीकानेर। श्रीगंगानगर पुलिस ने एक युवक को पदमपुर रोड बाईपास पर राधास्वामी डेरे के सामने तीन पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। युवक यह पिस्तौल अपने पास रखे हुए यहां खड़ा था। डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने इस पर कार्रवाई की तैयारी की। घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गई। सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को रोका वहीं मौके पर डीएसटी इंचार्ज एसआई रामविलास भी पहुंच गए। आरोपी घबरा गया तो उसे रोककर तलाशी ली। इस पर उसके पास तीन पिस्तौल बरामद हुए।पुलिस ने पिस्तौल कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सुनील कुमार उर्फ देवराज पुत्र पन्नालाल लालगढ़ जाटान थाना क्षेत्र के गांव 23 एलएनपी लाधूवाला का रहने वाला है। उसके पास मिले तीन पिस्टल में दो 32 बोर और एक 30 बोर का है। वह इससे पहले एनडीपीएस के मामलों में पकड़ा जा चुका है। वह इससे पहले एनडीपीएस के मामले में जेल में भी रह चुका है। उसने ये पिस्टल मध्यप्रदेश से खरीदे थे। वह इससे पहले भी मध्यप्रदेश से श्रीगंगानगर लाकर श्रीगंगानगर और पंजाब के आसपास के इलाकों में हथियार बेच चुका है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।


