इस मंदिर की दानपेटी से नगदी पार करने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा

इस मंदिर की दानपेटी से नगदी पार करने वाले चोर को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। बज्जू थाना इलाके के गांव माणकासर की गुवाड़ में बने मंदिर की दानपेटी से नगदी पार करने वाले चोर को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंतराल में धरदबोचा। गिरफ्त में आया नकबजन हसन खान पुत्र कमल खा मिरासीचक छह आरस एम का रहने वाला है। सीआई बज्जू रामकेश मीणा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को हाजिर थाना हुए माणकासर निवासी हड़मानारा ने हाजिर थाना होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गुरू जंभेश्वर मंदिरकी दान पेटी कोई अज्ञात चोर पार कर ले गया जिसमें काफी नगदी थी। मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल कर आरोपी हसन खां डिटेन कर उसे गिरफ्त में ले लिया। एसएचओं ने बताया हसन खान इलाके में मन्दि रों, गुरुद्वारोंव अन्य धार्मिक स्थानों पर चोरी की वारदात को अंजाम देता है। आरोपी से पूछताछ में चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |