शराब के ठेके में चोरी की वारदात करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ जारी

शराब के ठेके में चोरी की वारदात करने वाले चोर को पुलिस ने पकड़ा,पूछताछ जारी

बीकानेर। नोखा पुलिस ने शराब के ठेके में चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुलिस अन्य चोरियों के बारे में पूछताछ कर रही है। आरोपी के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज है। थानाधिकारी आलोक सिंह ने बताया कि 13 सितंबर को धुपालिया निवासी दानसिंह राजपूत ने मामला दर्ज करवाया कि 12 सितंबर को वो और प्रेम सिंह नोखा के रेलवे अंडर ब्रिज के पास स्थित शराब की दुकान को शाम को 8 बजे बंद करके छत पर सो गया। तभी रात 2.50 बजे नीचे जोर-जोर से गेट बजने की आवाज आई तो उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे जो मेरे मोबाइल में जुड़े हुए थे। उनको देखे तो बाहर की तरफ लगे कैमरे तोडऩे की वजह से बंद थे। उसने उसके मोबाइल में दुकान के अंदर की तरफ लगे कैमरे को चालू किया तो एक व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बाधें हुए था और कैमरे को दूसरी तरफ घुमा रहा था। तो हमने हमारे पार्टनर और अन्य साथियों को सूचना दी।
हमने शराब दुकान संभाली तो देखा कि दुकान के पीछे के दोनों गेटों के लगे ताले और अलमारी का ताला टूटे हुए थे। गल्ले में देखा तो गले में रखे 1 लाख 50 हजार रुपए गायब थे। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। थाना स्तर पर टीम गठित कर मामले में आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने नोखा नगरपालिका में लगे सीसीटीवी कैमरो से चोरी की घटना के सीसीटीवी फुटेज लिए।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोर की पहचान कर चोरी करने के आरोपी हनुमानगढ के वार्ड नंबर 122 भट्‌टा कॉलोनी निवासी मोहित उर्फ सेठी को गिरफ्तार गया। आरोपी ने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। आरोपी ने बताया कि पहले वो रैकी करता था फिर वारदात को अंजाम देता था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |