
सरकारी स्कूल में बालिका के साथ अशलीलता करने वाले अध्यापक को पुलिस ने दबोचा





बीकानेर । जिले में लूणकरणसर इलाके की एक सरकारी स्कूल में बालिका के साथ अशीलता के आरोपी शिक्षक मांगीलाल को पुलिस ने पोसों एट के तहत गिरतार कर लिया है। जानकारी में रहे कि गत तीन अटूबर को स्कूल की छात्रा के साथ शिक्षक की ओर से अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया था। इस मामले की रिपोर्ट में पीडि़त छात्रा के दादा ने आरोप लगाया था कि 23सितंबर को उसकी पोती स्कूल गई थी।स्कूल के खेल ग्राउंड में जारही थी तब स्कूल के शिक्षक मांगीलाल ने लाइब्रेरी रूम में बुलाकरउसके साथ अश्लील हरकत की। पीडि़ता जब रोने लगी तो उसे छोड़दिया। पीडि़ता ने आपबीती स्कूल की अन्य महिला शिक्षक को बताई।मामला दर्ज होने के बाद जांच दोषी पाये जाने पर पुलिस ने आरोपीशिक्षक को गिरतार कर लिया है


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |