Gold Silver

पुलिस को बार बार चकमा देकर भागने वाले मोस्टवांटेड आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। पांच पुलिस थानों के मोस्टवांटेड तथा लगातार पुलिस को चकमा देने वाले शातिर अपराधी को पुलिस ने अरेस्ट किया है। लूणकरणसर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार युनुस खान पुत्र अकबर खान निवासी ढाणी किशनावाली जैतसर , अनुपगढ पांच पुलिस थानों में कई गंभीर मामलों में नामजद था। आरोपी लगातार पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने टीम गठित कर दबिश देकर आरोपी को रविवार को अरेस्ट कर लिया।
इन थानों में था वांछित
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पकड़ा गया स्थाई वारंटी युनुस खान शातिर प्रवृति का क्रिमिनल है। जो पुलिस थाना जैतसर, पुलिस थाना रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, शेरुणा ओर पुलिस थाना नापासर मे वांछित है। आरोपी को कई बार इन पुलिस थानों की पुलिस ने अरेस्ट करने का प्रयास किए परंतु हर बार शातिर बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाने में सफ़ल हो जाता था।

 

Join Whatsapp 26