अपहरण व मारपीट के आरोपी को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

अपहरण व मारपीट के आरोपी को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पकड़ा

खुलासा न्यूज बीकानेर। गजनेर थाना पुलिस ने अपहरण व मारपीट के एक आरोपी को नाकाबंदी के दौरान पकड लिया है। पकड गया आरोपी बीकानेर में सुभाषपुरा स्थित सुबोध स्‍कूल के पास के निवासी 23 वर्षीय दिनेश सिंह राजपूत पुत्र आनंद सिंह है।गजनेर निवासी 34 वर्षीय गौरीशंकर नाई पुत्र कैलाशचन्‍द्र ने गत वर्ष 30 नवंबर को दर्ज मामले में पुलिस को बताया था कि अज्ञात व्‍यक्तियों ने कारखाने में घुसकर मारपीट की। गाडी में डालकर साथ ले गया।
जांच में दिनेश सिंह का नाम सामने आने पर पुलिस ने उसको पकडने के लिये दबिश दी, मगर वह फरार हो गया था। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर दिनेश को हवालात में डाल लिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |