नकली चांदी से धोखाधड़ी करके असली चांदी ले जाने वाली गैंग को पुलिस ने दबोचा

नकली चांदी से धोखाधड़ी करके असली चांदी ले जाने वाली गैंग को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। नोखा पुलिस ने मिलावटी चांदी के बदले धोखाधड़ी पूर्वक असली चांदी व नगदी प्राप्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से मिलावटी चांदी का एक पग्गा(सिल्ली) बरामद की है
एसएचओ ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नोखा के शंकरलाल सोनी ने रिपोर्ट दी थी कि कानाराम व दो अन्य आरोपी नकली चांदी देकर असली चांदी और नकदी ले गए। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच करते हुए आरोपी जालौर के तवाव निवासी कानाराम सोनी को गिरफ्तार किया है। टीम में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई गोविंदसिंह, सीटी आरएएसी अशोक, कानिंस्टेबल गणेश गुर्जर, डीआर पुखराज आदि शामिल रहे।
आरोपी कानाराम का एक साथी चांदी के पग्गे तैयार करता हैं जिनमें चारों तरफ 300-400 ग्राम शुद्ध चांदी लगाता हैं और बीच में गिल्टी, बुरादा वगैरह भरकर करीब दो किलो का पग्गा तैयार कर अपने साथियों के के साथ मिलकर ठगी की वारदातें करता है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 101500 रेट , 22 कैरट 106500 चांदी 129500 |