Gold Silver

नाबालिग को डरा धमकाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। नोखा पुलिस ने नाबालिग लडक़ी के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 31 जुलाई 2023 को परिवादिया ने नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि भूराराम खेड़ी नोखा निवासी महावीर गौड़ उसके साथ बीते तीन साल से जबरन दुष्कर्म कर रहा है।
घटना के बारे मे किसी को बताने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है। महावीर उसे डरा धमकाकर अपने साथ ले गया। इसके बाद जब वह वापस अपने घर नोखा आई तो आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज की। मामले की गंभीरता को देखते नोखा पुलिस ने आरोपी भूराराम जी खेड़ी, वार्ड नंबर 5 निवासी महावीर गौड़ को गिरफ्तार किया है। जिसे शुक्रवार को पोक्सो कोर्ट बीकानेर के समक्ष पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया। पुलिस मामले को लेकर आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम में थानाधिकारी आलोकसिंह, हैड कानि बलवानसिंह, कानि रामनिवास व चालक गणेशाराम शामिल रहे।

Join Whatsapp 26