
घर में बनी दुकान से नगदी साठ हजार रुपये की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा




घर में बनी दुकान से नगदी साठ हजार रुपये की चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ा
महेश देरासरी
महाजन। कस्बे के समीपवर्ती गांव रानीसर में घर में ही बनी दुकान से नगदी सहित करीब साठ हजार रुपए की चोरी का मामला स्थानीय थाने में दर्ज हुआ है । आरोपियों को राजियासर पुलिस ने दबोच लिया है।महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह ने बताया की रानीसर निवासी सुभाष पुत्र श्यामलाल ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि रानीसर गांव के बस स्टैंड पर ही घर के बाहर किरयाना की दुकान है। 6 फरवरी को दुकान बंद कर घर चला गया। सुबह दुकान पहुँता तो दुकान के ताले टूटे हुए मिले। सार सम्भाल की तो दुकान के गल्ले से छियालीस हजार रूपये गायब मिले। वहीं करीब पांच हजार रुपये से भरे गौशाला का दानपात्र भी चोर उठकर ले गए। जिसमें करीब पांच हज़ार रुपये नगदी थे । वही किरयाना का सामान भी गायब मिला है। दुकान के बाहर दो व्यक्तियों के पैरों के व बाइक के टायर के निशान मिले। जिसकी सूचना महाजन पुलिस को दी । पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया । रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जबकि रानीसर में हुई चोरी के आरोपियों को राजियासर पुलिस ने पकडऩे की सूचना मिली है ।




