Gold Silver

महिला पर जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर। महिला के सिर में बोतल मारकर जानलेवा हमला करने के मामले में 3 महीने से फरार दो आरोपियों को नोखा पुलिस ने रात गिरफ्तार कर लिया। वहीं घटना में काम में ली बाइक भी बरामद की है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि नवल बस्ती निवासी कालीदेवी वाल्मिकी ने मामला दर्ज करवाया था। जिसमें नवल बस्ती के ही लालचंद और भुवनेश वाल्मीकि पर शराब की बोतल से सिर पर वार करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर टीम गठित की। टीम ने नवल बस्ती निवासी भुवेश उर्फ भवानी वाल्मिकी व उगमपुरा के लालचंद वाल्मिकी को नोखा शहर से गिरफ्तार किया गया।

Join Whatsapp 26