लाठी सरियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो माह बाद आरोपी को पकड़ा

लाठी सरियों से मारपीट के मामले में पुलिस ने दो माह बाद आरोपी को पकड़ा

नोखा। रात के समय अनाधिकृत रूप से घर में घुसकर जानलेवा हमला करने के मामले में नोखा पुलिस ने दो माह से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। मामले में आपसी मनमुटाव के चलते पड़ोसी के घर में घुसकर सो रहे युवकों पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। आरोपी से पुछताछ की जा रही है और अन्य आरोपियों को तलाश की जा रही है।
नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 11 अगस्त को सुरपूरा निवासी सुशील कुमार नाई ने पर्चा बयान से नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 10 अगस्त को रात्रि में पड़ोसी जोधाराम और उसके पिता मूलाराम भाम्भू हमारे घर की दीवार फांद कर हमारे घर में आए और लाठी, सरियो से प्रेम, रमेश और उसके साथ मारपीट की।
पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
पुलिस ने मामले में टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की। घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से आरोपी अपने निवास स्थान से फरार थे। पुलिस ने मामले में सुरपूरा निवासी मूलाराम को गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पुछताछ की जा रही है और वांछित की तलाश की रही है। कार्रवाई में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि अजयसिंह, खुशराज शामिल रहे।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |