
पुलिस ने आपरेशन साईबर क्लीन तहत एक जने को पकड़ा






बीकनेर। सोशल मीडिया पर बदमाशों का महिमा मंडन करने और हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ चलाये गये ऑपरेशन साइबर क्लिन के तहत सदर थाना पुलिस ने इलाके के मौहल्ला पंजाबगिरान में रहने वाले एक नवयुवक को गिरफ्त में ले लिया। सीआई सदर लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिला पुलिस की साइबर सैल के जरिये सूचना मिली थी कि मौहल्ला पंजाबगिरान निवासी उन्नीस वर्षीय सईद अनवर पुत्र हाफिज रहमान अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिये मौनू ग्रुप और शिकारी ग्रुप से जुड़ा हुआ है। वह अपनी सोशल पोस्टों में बदमाशों को फॉलो कर रहा है। पुख्ता सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम ने शुक्रवार अपरान्ह दबिश देकर उसके गिरफ्तार कर शांतिभंग के आरोप में पाबंद कर जमानती मुचलके पर रिहा कर दिया।


