अवैध देशी कट्टे सहित एक जने को पुलिस ने पकड़ा

अवैध देशी कट्टे सहित एक जने को पुलिस ने पकड़ा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। अवैध हथियारों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस की ओर से चलाएं जा रहे अभियान के तहत नयाशहर थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे सहित एक जने को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस ने मूलचन्द पुत्र मोहनराम सारण जाति जाट उम्र 25 साल निवासी महादेव वाली पीएस छतरगढ़ हाल किरायेदार मुक्ताप्रसाद कालॉनी सेक्टर नं. 12/84 को पकड़ा है। जिला पुलिस स्पेशल टीम के प्रभारी ईश्वर सिंह आर.पी.एस. के निर्देशन में वेदपाल शिवरान पुलिस निरीक्षक व टीम सदस्यों पर्वत सिंह एएसआई,धारा सिंह कानि.530,बिट्टु कुमार कानि.1105,श्री मुकेश कानि.471, श्रीराम कानि,पूनम डीआर व साईबर सैल में कार्यरत दलीप सिंह कानि. की आसुचना व सहयोग से आज थाना नयाशहर मय टीम ने कार्यवाही करते हुए नयाशहर के कब्जे से एक अवैध देशी कट्टे को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अवैध देशी कट्टा किससे खरीदा गया इस सम्बन्ध में आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |