
अवैध पिस्टल सप्लायर को पुलिस ने दबोचा






अवैध पिस्टल सप्लायर को पुलिस ने दबोचा
महेश देरासरी
बीकानेर/महाजन महाजन पुलिस ने अवैध पिस्टल सप्लायर को गिरफ्तार कर जांच शुरू की है। आरोपी से अन्य मामलों में जांच पड़ताल कर रही है। थाना अधिकारी कश्यपसिंह ने बताया कि 21 नवम्बर को सरदारशहर क्षेत्र के बेजासर निवासी दुलाराम जाट को 30 बोर अवैध पिस्टल के साथ दबोचा था। थाने में गिरफ्तार आरोपी से जांच पड़ताल के बाद अवैध पिस्टल सप्लायर के बारे में जानकारी मिली थी। पुलिस ने सप्लायर को पकडऩे के लिए टीम बनाई। पुलिस ने अवैध पिस्टल सप्लायर कतरियासर निवासी महेंद्र मेघवाल को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में गहनता से जांच कर पिस्टल सप्लायर ने और किस किस को अवैध हथियार दिए है इस बारे में पता किया जा रहा है।


