Gold Silver

आधे दर्जन जुआरियों को पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़ा

आधे दर्जन जुआरियों को पुलिस ने ताश के पत्तों पर जुआ खेलते पकड़ा
बीकानेर। जिले के पांचू थाना इलाके में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भारतमाल पुल की सडक़ के पास ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे सात जनों को पकड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पांचू के पास भारतमाला सडक़ की रोही में मुकेश, सीतारााम, ओमप्रकाश, अशोक, शिवरतन, कमन किशोर, रामनारयाण ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने मौके पर सातों जनों को पकड़ा तथा उनके कब्जे से ताश के पत्तें व 23400 रुपये बरामद किया। पुलिस ने सात जनों के खिलाफ गंगाराम एचसी 01 के तहत आरपीजीओं के तहत मामला दर्ज किया है।

Join Whatsapp 26