Gold Silver

पुलिस ने एसी कोच से बीकानेर के इस इलाके में रहने वाले युवक से लाखों रुपये के सोने के बिस्कुट पकड़े

बीकानेर। गोल्ड तस्करी में बीकानेर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। जानकारी के अनुसार बीकानेर का एक नामी गोल्ड तस्कर इस बार मुज्जफरपुर में हुई डीआरआई और रेलवे सुरक्षा अफीम तस्करों के साथ पकड़ा गया है। डीआरआई की टीम को इनपुट मिली थी कि डिब्रुगढ़ से मुजफ्फरपुर और हाजीपुर के रास्ते नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस के एक कोच में तस्कर सफर कर रहे हैं। उनके पास लगेज बैग में अफीम और सोना है। इसी इनपुट के आधार पर डीआरआई की टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर सर्जिकल अंदाज में कार्यवाही को अंजाम देते मुजफ्फपुर रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस को रुकवा लिया और एसी कोच में दबिश देकर तीनों तस्करों को शक के आधार पर अपने कब्जे में लिया। जब इनकी तलाशी ली गई तो गंगाशहर निवासी राधेश्याम सोनी के पास तस्करी के एक किलो सोना की खेप मिली, जबकि जोधपुर निवासी सुभाष और प्रेमप्रकाश के कब्जे से करीब साढे तीन करोड़ की अफीम बरामद की गई। इस कार्यवाही में पकड़ा गया राधेश्याम सोनी बीकानेर शहर के जस्सूसर गेट निवासी गोल्ड तस्कर का पैडलर बताया जाता है। जो म्यांमार से दिल्ली होते हुए तस्करी का सोना बीकानेर ला रहा था। बताया जाता है कि पूछताछ में राधेश्याम ने बीकानेर के गोल्ड तस्कर का नाम भी उजागर कर दिया है, डीआरआई जल्द ही उसकी गिरफ्तारी के लिये बीकानेर में दबिश दे सकती है। जबकि अफीम की खेप के साथ पकड़े गये तस्करों का नेटवर्क खंगालने के लिये एनसीबी, रेलवे सुरक्षा बल समेत कई सुरक्षा ऐजेंसिया पूछताछ कर रही है।
बीकानेर के गोल्ड तस्करी जगत में मची खलबली
गोल्ड तस्करी में पकड़े गये राधेश्याम सोनी की खबर से बीकानेर के गोल्ड तस्कर जगत में खलबली सी मची हुई है। वहीं डीआरआई गोल्ड और अफीम तस्करों का नया गठजोड़ उजागर होने से हैरान है। जानकारी में रहे कि बीकानेर बीते लंबे अर्से से गोल्ड तस्करी का हॅब बना हुआ है। गौरतलब रहे कि म्यांमार से सोने की तस्करी में बीकानेर के तस्कर की गिरफ्तारी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी डीआरआई गुवहाटी, दिल्ली, जयपुर समेत कई जगहों पर दबिश देकर बीकानेर के गोल्ड तस्करों को दबोच चुकी है। जानकारी में रहे कि बीकानेर में गोल्ड तस्करों का बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, यह लोग हर बार नये पैडलर को गोल्ड तस्करी के लिये भेजते है। इन तस्करों के साथ बीकानेर के कई नामी ज्वैलर्स भी शामिल है। एक अनुमान के मुताबिक बीकानेर के सर्राफा जगत में हर साल खपने वाला करीब सौ करोड़ का सोना तस्करी का होता है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस और खुफिया ऐजेंसिया बीकानेर में सक्रिय गोल्ड तस्करी के नेटवर्क से बेखबर है।

Join Whatsapp 26