Gold Silver

पुलिस ने सावर्जनिक स्थल पर ताश के पत्तों पर खेल रहे जुआरियो को दबोचा

बीकानेर ।   जिले के नापासर पुलिस ने गुरुवार को पांच जुआरियों को ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे को दबोचा। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के जुए पर कड़े कार्यवाही के निर्देश के बाद नापासर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बेलासर के मेघवालों के मौहल्ले में ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे जगदीश, शंकर, देवकिशन को दबोचा तो वहीं गौशाला रोड पर मघाराम, मोडाराम को पुलिस ने पकड़ा उनके कब्जे से  3960 रुपये व ताश के पत्तों की जोड़ी बरामद की।
जिले के नोखा थाना क्षेत्र में पुलिस ने जुए पर कार्यवाही करते हुए तीन जनों को दबोचा है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि  इन्द्रा कॉलोनी के सडक़ के किनारे कुछ लोग ताश के पत्तों पर जुआ खेल रहे है। इस पर गश्त टीम ने तुरंत मौके पर दबिश दी और मौके से  गोरधन पुत्र भंवरलाल पानी के टंकी के पास, सिकन्दर पुत्र मुमताज अली वेयर हाउस के पास, धनराज पुत्र पप्पूराम अडिया वेयर हाउस के पास को पकड़ा उनके पास से पुलिस ने 3010 रुपये नगद व ताश के पत्तों को पकड़ा। पुलिस ने तीनों  के खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।  कार्यवाही करने वाली टीम में  थानाधिकारी ईश्वर सिंह हेमसिंह, रामस्वरूप, मूलाराम, जितेन्द्र शामिल रहे।

Join Whatsapp 26