
पुलिस ने चार चोरों को पकड़ा, फोटो की वायरल, बड़े चोर, सभी थानों में दी सूचना





पुलिस ने चार चोरों को पकड़ा, फोटो की वायरल, बड़े चोर, सभी थानों में दी सूचना
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने चार छंटे हुए चोरों को हिरासत में लिया है। थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी के निर्देशन में पुलिस टीम ने क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले चार चोर पकड़े है। स्वामी ने प्रदेशभर के सभी थानाधिकारियों को इन चोरों के संबंध में दर्ज प्रकरणों की जानकारी भी मांगी है। स्वामी ने बताया कि १-३१ वर्षीय सनी उर्फ सुनील पुत्र धर्मवीर सांसी निवासी गगनखेड़ी, थाना सदर हांसी, हिसार, २- ४० वर्षीय विजेंद्र उर्फ फौजी पुत्र मनफुल सांसी निवासी गगनखेड़ी, ३- ४२ वर्षीय राजेश पुत्र सोनू सांसी निवासी गगनखेड़ी, ४- ४४ वर्षीय रामनिवास उर्फ राम पुत्र रोनकराम निवासी मोठ रागडांन, थाना नारनोद, हिसार को श्रीडूंगरगढ़ कस्बा इलाके में संदिग्ध घुमते हुए पकड़ा है। स्वामी ने बताया कि ये आले दर्जें के चोर है और लोगों को बातों में उलझाकर जेब तराशी व चोरी करते है। आरोपियों के पास पहचान संबंधी कोई दस्तावेज नहीं मिले है। प्रदेश भर के सभी थानों में इनकी सूचना दी गई है और किसी प्रकरण में वांछित होने की जानकारी मांगी गई है। चोरों से पूछताछ जारी है और पुलिस को कई चोरियों का खुलासा होने की उम्मीद है।

