
पुलिस ने अलग अलग जगहों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार जनों को पकड़ा






पुलिस ने अलग अलग जगहों पर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे चार जनों को पकड़ा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस व सेरूणा पुलिस ने अलग अलग कार्रवाईयों में चार जनों को अरेस्ट कर हवालात की हवा खिलाई है। श्रीडूंगरगढ़ थाने में एसआई मलकीतसिंह ने बुधवार को रूपा देवी राजकीय स्कूल के पास एक जने को सट्टा पर्ची पर खाईवाली करते पकड़ा। पुलिस ने तुलसीराम को पकड़ कर थाने पहुंचाया और उसके कब्जे से 450 रूपए सट्टा राशि व पर्चियां बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल बलवीरसिंह को दी है। एक अन्य मामले में सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल आवड़दान ने पूनरासर में कार्रवाई करते हुए इसी गांव के दो जनों को ताश के पत्तों पर जुआ खेलते गिरफ्तार किया। आवड़दान ने बताया कि पूनरासर निवासी साहबनाथ व मुकेशनाथ को गिफ्तार कर आरोपियों ने 410 रूपए नगदी व 52 पत्ते ताश बरामद किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एएसआई राजकुमार को दी है। वहीं श्रीडूंगरगढ़ थाने के एएसआई रविन्द्र सिंह ने कार्रवाई करते हुए पूनमचंद उर्फ गुड्डु पुत्र सुरजाराम भार्गव को हरिरामपुरा निवासी नापासर को 420 में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है।


