शहर के इस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपये नगद पकड़े

शहर के इस थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक कार से करोड़ों रुपये नगद पकड़े

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने अब अपराधियों और माफियाओं को रडार में लेने के बाद बीकानेर पुलिस ने अब हवाला कारोबारियों पर भी शिंकजा कसना शुरू कर दिया है इसके चलते सोमवार की देर रात पुलिस ने उरमूल सर्किल पर नाकाबंदी कर एक स्विफ्ट कार से 1 करोड़ 36 लाख 5 हजार रूपये की नगदी बरामद कर एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस के अनुसार यह राशि हवाला की बताई जा रही है। सीआई सदर लक्ष्मण सिंह राठौड़ की अगुवाई में हुई इस कार्यवाही में पुलिस ने कार में चालक 28 वर्षीय भवानी शंकर प्रजापत पुत्र श्रीराम प्रजापत को हिरासत में लिया है जो नत्थुसर बास, भानी जी बाड़ी का निवासी है। पुलिस ने आरोपी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर उसकी कार से बरामद हवाला की राशि को जब्त कर लिया है। भवानी शंकर इतनी बड़ी रकम कहां से लेकर आया था, इसकी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में हवाला कारोबारियों के लिंक सामने आये है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |