Gold Silver

शहर के इस स्थान से पुलिस ने क्रिकेट बुकी चलाते सटोरियों को लाखों के हिसाब किताब

शहर के इस स्थान से पुलिस ने क्रिकेट बुकी चलाते सटोरियों को लाखों के हिसाब किताब

हनुमानगढ। हनुमानगढ़ की पीलीबंगा थाना पुलिस ने क्रिकेट बुक्की चलाते एक सटोरिए को गिरफ्तार किया है। मौके से क्रिकेट बुक्की चलाने में इस्तेमाल किए जा रहे 11 मोबाइल फोन, 3 लेपटॉप बरामद किए। साथ ही करीब 7 लाख रुपए का हिसाब-किताब हाथ लगा। इस कार्रवाई को जिला विशेष टीम के सहयोग से अंजाम दिया गया।
पीलीबंगा पुलिस थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों, जुआ, सट्टा, क्रिकेट बुक्की व अवैध धंधों के खिलाफ जीरो टोलरेंस अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला स्तर पर गठित स्पेशल टीम के सहयोग से थाना की टीम ने शुक्रवार देर रात्रि को मंडी पीलीबंगा की रॉयल कॉलोनी, वार्ड 23 स्थित फजरूदीन के मकान में दबिश दी तो एक व्यक्ति महिला क्रिकेट टी-20 वल्र्ड कप में बुक्की चलाते हुए मिला। मौके से चन्द्रप्रकाश (35) पुत्र आशानंद अरोड़ा निवासी वार्ड 15, मंडी पीलीबंगा को गिरफ्तार कर दस एंड्रॉयड व एक कीपेड मोबाइल फोन, तीन लेपटॉप, एक अटैची, एक सूटकेस, दो माइक, दो एक्सटेंशन बिजली बोर्ड बरामद किए। इसके अलावा मौके से करीब 6-7 लाख रुपए का हिसाब-किताब बरामद हुआ।
आरोपी युवक के खिलाफ 3/4 आरपीजीओ व 66(डी) सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। अनुसंधान पुलिस निरीक्षक धर्मपाल सिंह कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी भूपसिंह सहारण, एएसआई राजेन्द्र कुमार, कॉन्स्टेबल रिंकू कुमार, राकेश रमाणा व आनंद कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला विशेष टीम के एसआई गजेन्द्र शर्मा व टीम की विशेष भूमिका रही।

Join Whatsapp 26