
पुलिस ने 3 ग्राम से अधिक स्मैक सहित युवक को पकड़ा





पुलिस ने 3 ग्राम से अधिक स्मैक सहित युवक को पकड़ा
बीकानेर। जिले में पिछले काफी लंबे समय नशे का कारोबार चरम पर है इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थानाधिकारियों को कड़े निर्देश रखे है। इसी क्रम में नोखा थानाधिकारी हंसराज लूणा ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ के साथ एक युवक को दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जोरारवरपुर निवासी प्रेमचंद ज्याणी अपनी बाइक में अवैध तरीके से स्मैक लेकर जा रहा था पुलिस ने तलाशी लेकर उसके पास 3 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामद कर उसको दबोचा है। पुलिस ने स्मैक व आरोपी सहित बाइक को भी जब्त किया है।
टीम
गण्ेाश गुर्जर, विकास मीणा, खुशराज, दिलीप दास व मूलाराम शामिल रहे।
बीकानेर की लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए खुलासा बीकानेर के सभी सोशल अकाउंट को जरूर फॉलो करे।
यूट्यूब – https://www.youtube.com/@KhulasaNewsBikaner
इंस्टाग्रम – https://www.instagram.com/khulasa.online/
फेसबुक – https://www.facebook.com/khulasaonline/
ट्वीटर (X) एक्स– https://twitter.com/khulasabikaner


