Gold Silver

पुलिस ने मौसम विभाग के पास हेरोइन सहित युवक को दबोचा

पुलिस ने मौसम विभाग के पास हेरोइन सहित युवक को दबोचा
श्रीगंगानगर। श्रीगंगानगर में मौसम विभाग रोड पर एक युवक को 4 ग्राम हेरोइन के साथ पुलिस ने धर दबोचा। आरोपी शुक्रवार को यह हेरोइन लेकर इसे बेचने की फिराक में खड़ा था। इसी दौरान जवाहर नगर थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया।इस पर युवक को मौके से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक पंजाब का रहने वाला है। ऐसे में उसके यह हेरोइन पंजाब से लेकरआने की आशंका है। युवक का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।जवाहर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर राजकुमार को शुक्रवार को मुखबिर के जरिए एक युवक के पास हेरोइन होने की सूचना मिली। युवक की लोकेशन मौसम विभाग के पास होने की जानकारी मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बताए गए हुलिए के आधार पर पहचान कर युवक को पकड़ा गया। पुलिस देख युवक घबरा गया। तलाशी ली तो उसके पास से 4 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इस पर उसे थाने लाकर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। युवक अभि पुत्र सिकंदर पंजाब के फाजिल्का जिले में गांव टालीवाला का रहने वाला है और अभी श्रीगंगानगर के अशोक नगर बी में रह रहा है। इस इलाके में पहले भी पकड़ा जा चुका है नशायुवक को जहां से गिरफ्तार किया गया, वह इलाका पंजाब रोड से जुड़ा हुआ हैं। पंजाब से सीधा राजस्थान में प्रवेश इसी रास्ते से होता है। ऐसे में आशंका है कि युवक यह हेरोइन पंजाब से लेकर आया हो। साथ ही युवक खुद भी पंजाब का रहने वाला है, ऐसे में उसका कनेक्शन पंजाब के तस्करों से होने की आशंका है। जिस इलाके में तस्कर पकड़ा गया वह छजगरिया मोहल्ले के बिलकुल नजदीक है। इस मोहल्ले में पहले भी कई नशा तस्कर पकड़े जा चुके हैं, वहीं इसके इलाके में कई बार नशा पकडऩे के लिए पुलिस कार्रवाई भी हुई है।

Join Whatsapp 26