
रेलवे स्टेशन के पास हेरोइन लेकर घूम रही महिला को पुलिस ने दबोचा






रेलवे स्टेशन के पास हेरोइन लेकर घूम रही महिला को पुलिस ने दबोचा
श्रीगंगानगरजिले के श्रीबिजयनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर शाम पुलिस ने एक महिला को 3.1 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया। संभवत: महिला हेरोइन बेचने सडक़ पर निकली थी। एसएचओ गोविंदराम को युवती के पास हेरोइन होने की सूचना मिली। युवती के रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके में एक्टिव होने का पता लगा। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस इलाके पर कुछ देर नजर रखी गई। इसी दौरान एक युवती की गतिविधियां संदिग्ध नजर आई तो पुलिस ने उसकी तलाशी ली। हेरोइन मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया।
युवती जसवीर कौर श्रीबिजयनगर थाना क्षेत्र के गांव चार बीएलडी की रहने वाली है। युवती की तलाशी लेने पर उसके पास 3.1 हेरोइन बरामद हुई। इस पर उसे थाने लाया गया। मामले की जांच जैतसर एसएचओ इमरान खान को दी गई है। खान ने बताया कि श्रीबिजयनगर पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया है। अभी इस मामले में जांच की जा रही है।


