
ऑनलाइन सट्टा करते पुलिस ने एक जने को पकड़ा







ऑनलाइन सट्टा करते पुलिस ने एक जने को पकड़ा
बीकानेर। ऑनलाइन सट्टा के खिलाफ बीकानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी कविंद्र सागर के निर्देशन में और थाना अधिकारी दिगपाल सिंह के नेतृत्व में की। थाना अधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि शहर में ऑनलाइन सट्टेबाजी के बढ़ते चलन पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार एक्शन मोड में है और कार्रवाई करते हुए कैश, एलईडी टीवी और तीन मोबाइल फोन के साथ विनोबा बस्ती निवासी राजेंद्र को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आईपीएल सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में पुलिस की लगातार तीसरी बड़ी कार्रवाई है। जिसकी जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी है।

