
पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ सहित एक जने को दबोचा






बीकानेर/नोखा (पुखराज शर्मा) जिले में पुलिस द्वारा अवैध डोडा पोस्त पकड़े जा रहे है और तस्कर भी पुलिस की इतनी सख्ती के बाद भी तस्करों के हौसले इतने बुलंद है कि वह बिना डर के अवैध पदार्थों की तस्करी करते है। मादक पदार्थों को लेकर एसपीबी योगेश यादव के कड़े निर्देशों के बाद ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने गश्त के दौरान एक स्विफ्ट गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी ली उसमें करीब 37 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला। पुलिस ने तस्कर भगीरथ जाट निवासी सिंगड नागौर को अवैध डोडा पोस्त सहित पकड़ लिया और गाड़ी को जब्त कर लिया है।पुलिस अब मादक पदार्थ कर खरीद फरोख्त करने वालों का रिकॉर्ड खंगालेगी तथा पता करेगी कि ऐसा कौन है जो यह माल मांगवाता है। यह कार्यवाही एसएचओ देवीलाल, एसआई रामवतार, सतीश सहित अन्य टीम मौजूद थी।


