Gold Silver

पुलिस ने 60 किलो अवैध पोस्त पकड़ी, स्कॉर्पियों को किया जब्त

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ की टाउन पुलिस ने स्कॉर्पियो गाड़ी से 60 किलो पोस्त जब्त की है। पुलिस ने गाड़ी में बैठे 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और गाड़ी को जब्त कर लिया है। पुलिस आरोपियों से तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ कर रही है। साथ ही यह जानकारी जुटा रही है कि आरोपियों ने डोडा पोस्त कहां खरीदा है और कहां सप्लाई देने जा रहा था।
जानकारी के अनुसार टाउन पुलिस थाना की कार्यवाहक प्रभारी एसआई शालू बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रविवार रात को गश्त कर रही थी। इस दौरान रामसरा नारायण गांव की रोही में किशनपुरा दिखनादा की तरफ जाने वाले तिराहे पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी को रुकवाया और पूछताछ की। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें 60 किलोग्राम पोस्त मिला। पुलिस ने पोस्त जब्त कर मौके से गाड़ी में सवार रामकुमार (42) पुत्र रामेश्वर मेघवाल और संदीप उर्फ दीपू (18) पुत्र रामकुमार मेघवाल निवासी वार्ड 5, गांव किशनपुरा दिखनादा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पोस्त की तस्करी में इस्तेमाल स्कॉर्पियो को जब्त कर लिया। टाउन पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है और जांच तलवाड़ा झील थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर को सौंपी गई है।

 

 

Join Whatsapp 26