Gold Silver

फाईनेंस कर्मचारी के साथ हुई लूट के मामले 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा

बीकानेर,खाजूवाला से बड़ी खबर, फाइनेंस कर्मचारी के साथ हुई लूट की वारदात,स्विफ्ट कार में आए 4 बदमाशों ने की लूट, कर्मचारी से हाथापाई कर लाखो रुपए लूटकर हुए फरार, कर्मचारी दीपाराम भारत फाइनेंस कम्पनी में करता हैं कलेक्शन का काम, पुलिस ने की विशेष नाकाबंदी, रात भर चला सर्च ऑपरेशन, सीओ विनोद कुमार ने की मॉनिटरिंग,SHO अरविंद सिंह ने संभाला मोर्चा,

बदमाशों के अनेक ठिकानों पर जगह-जगह पुलिस ने दी दबिश, वारदात के कुछ घंटे बाद ही पुलिस ने 3 लुटेरों को किया राउंडअप, नगदी सहित एक कार व दो बाइक की बरामद, लूटेरों से पुलिस सख्ती से कर रही है लुटेरे हैं नशे के आदि,पुछताछ,खाजूवाला, दन्तोर, पूगल, 365 हैड पुलिस ने चलाया संयुक्त सर्च ऑपरेशन,खाजूवाला के 8KYD के पास हुई थी वारदात।

Join Whatsapp 26