
बीकानेर: पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर, 240 किमी पीछा कर पकड़े गए चार बदमाश





बीकानेर: पुलिस गाड़ी को मारी टक्कर, 240 किमी पीछा कर पकड़े गए चार बदमाश
बीकानेर पुलिस की डीएसटी टीम ने नावां शहर पुलिस की मदद से 240 किलोमीटर दूर तक पीछा कर हार्डकोर इनामी बदमाश नरेश बिश्नोई और उसके तीन साथियों को दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान बदमाशों ने पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागने और गाड़ी को टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें एक हवलदार घायल हो गया। पकड़े गए चारों बदमाशों के खिलाफ मादक पदार्थ व हथियार तस्करी, लूट और आर्स एक्ट समेत कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं।
सुबह 11 बजे सूचना मिलने के बाद डीएसटी टीम ने नोखा से नागौर, कुचामन होते हुए नावां शहर तक बदमाशों का पीछा किया। नावां पुलिस ने सांभर चौराहे पर क्रेन की मदद से घेराबंदी की। भागने की कोशिश में बदमाशों ने दिशा बदलने की कोशिश की, लेकिन चारों तरफ से घेराबंदी होने पर पकड़े गए। पकड़ने की कार्रवाई में बदमाशों ने पुलिस वाहन को जोरदार टक्कर मारी, जिससे हवलदार वासुदेव चारण घायल हो गया। उसे कुचामन के राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

