
लाठी-भाटा जंग में पुलिस की गाड़ी के तोड़ शीशे






सुजानगढ़। शहर के राजकीय भराडिया बालिका मावि के पास सोमवार रात को दो पक्षों में लाठी, भाटा जंग हो गई, जिसमें आठ-दस जने घायल हो गए। हमले में पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ी सहित दो-तीन गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। एएसपी सीताराम माहिच, डीएसपी नरेंद्र शर्मा, प्रशिक्षु आरपीएस कैलाश कंवर, सीआई किशनसिंह ने मौके पर पहुंचकर लोगों को कंट्रोल किया।
दोनों पक्षों ने आपस में पथराव शुरू कर दिया, जिससे एकबारगी अफरा-तफरी मच गई। घटना को लेकर दोनों पक्षों ने थाने में अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए हैं, वहीं हाईवे पुलिस पेट्रोलिंग ने भी राजकार्य में बाधा पहुंचाने व गाड़ी में तोडफ़ोड़ को लेकर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों से समझाइश की। दूसरे दिन मंगलवार को भी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। वज्र वाहन भी लगाए गए। पुलिस ने बताया कि रणजीत खान पुत्र भंवरु खान कायमखानी निवासी वार्ड 27 होलीधोरा ने रिपोर्ट दी कि सोमवार रात करीब 9:40 बजे अपनी होटल पर बैठा था। काउंटर पर पोता आदिल पुत्र उम्मेद खान बैठा व पोता आजाद होटल में रोटियां बना रहा था।
तभी कालू लुहार व उसके लड़के-भतीजे सहित रामनिवास बुगालिया व राहुल सामरिया सहित 5-7 अन्य ने होटल पर हमला कर दिया। रामनिवास ने बरछी से उस पर वार करने का प्रयास किया व राहुल ने लाठी से मारी। बजरंग लुहार, बाबू लुहार रामनिवास लुहार व सोनू लोहार ने पोते पर बेटे पर लाठियों से वार किया। काउंटर, भट्टी व मोबाइल को तोड़ दिया।
ग्राहकों की गाडिय़ों पर पत्थर मारकर नुकसान किया। इधर, बजरंग पुत्र लालाराम लुहार निवासी वार्ड 12 ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की सोमवार रात 8:45 बजे वह पत्नी को हॉस्पिटल से इलाज करवा कर वापस घर आ रहे थे, रास्ते में मस्कत सिटी होटल के सामने दो व्यक्तियों ने पत्नी से अभद्र व्यवहार किया। रणजीत को समझाया तो उसने भी कहा कि जो करना है वह कर लेना। बाद में भाई बाबूलाल के साथ रणजीत को दुबारा समझाने गए तो वह नहीं माना।
इस दौरान रणजीत, उसका बेटा व 3-4 होटल के कर्मचारियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। अन्य साथियों को बुलाया। इनोवा में बैठकर 5-सात लड़के पहुंचे, जिन्होंने लाठियों व सरियों से मारपीट शुरू कर दी। रामनिवास छुड़ाने लगे तो उसके सिर पर वार कर दिया। भतीजा मनोज व रामोतार के साथ भी मारपीट की।
मामले में सात जने गिरफ्तार
एएसपी सीताराम माहिच ने बताया कि मामले में बजरंग लुहार, रामावतार लुहार, विनोद पुत्र नानूराम लुहार, मनोज पुत्र कालूराम लुहार, बाबूलाल पुत्र लालाराम लुहार, आजाद पुत्र उम्मेद खां कायमखानी व आदिल खां पुत्र उम्मेद कायमखानी को गिरफ्तार किया है। जांच में घटना के सीसीटीवी फुटेज मिले है, जिनमें पथराव व झगड़ा करने वालों की पहचान की जा रही है।


