Gold Silver

पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, देते है मासिक बंधी, घर के आगे नशे नहीं करने देने पर घर पर किया जानलेवा हमला

पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, देते है मासिक बंधी, घर के आगे नशे नहीं करने देने पर घर पर किया जानलेवा हमला
बीकानेर। सदर थाना इलाके में घर के आगे बैठकर अवैध नशे के कारोबार करने वाले को रोकने पर घर पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें महिला के सिर में आई चोट गंभीर घायल होने पर पीबीएम अस्पताल में करवाई जहां आज तक होश नहीं आया। मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना इलाके में रहने वाली हिना बानों पत्नी मेहंदी हसन निवासी भुट्टों का बास ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि पूर्व पार्षद शाहबुदीन, सबीर, काजू, जहीर, समीर उर्फ अम्मा पुत्र पप्पूखां सहित आठ दस व्यक्ति जो रोज शाम को हमारे घर के आगे बैठकर चिटा, नशीली गोलिया, स्मैक आदि का अवैध नशे का कारोबार करते है इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है। जब मेरी सास ने इनको घर के आगे बैठकर इस तरह के अवैध कारोबार करने से मना किया तो मेरे परिवार से रंजिश रखने लगे। क्योकि इन नशेडियों को पूर्व पार्षद शहबुदीन ने इनको बढ़ावा दिया है। मेरे घर पर हमले की पूरी कहानी सीसीटीवी कैमरे में कैद है फिर भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। जब हमने पुलिस में शिकायत की तो उक्त लोग हमें जान से मारने की धमकी दी है और बोले पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती है हम पुलिस को मासिक बंदी देते है। हमारा कोई मामला दर्ज नहीं होगा और उनकी बात सही भी मैने घटना के बाद पुलिस को सूचना दी लेकिन पुलिस ने आज दिनांक तक किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की और ना ही मामला दर्ज किया है। इससे साफ जाहिर है पुलिस उनको सह दे रहा है।

Join Whatsapp 26