Gold Silver

बीकानेर में इनके घरों के आसपास पुलिस का डेरा, अभी भी चल रही है जांच, करोड़ों रुपए का हो सकता है सरेंडर

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर और नोखा सहित प्रदेश भर में इनकम टेक्स डिपार्टमेंट की रेड चल रही है। आयकर विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने रेड वाले ठिकानों पर ही रात गुजारी। अब तक किसी तरह का सरेंडर नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि इनकम टेक्स डिपार्टमेंट इस रेड में करोड़ों रुपए का सरेंडर कराने के मूड में है। हालांकि अब तक कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद नहीं की जा रही है।

आयकर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त अरविन्द मीना का कहना है कि अभी दूसरे दिन की जांच चल रही है। फिलहाल कार्रवाई चल रही है। बीकानेर में व्यापार मंडल के अध्यक्ष जुगल राठी, नोखा में श्रीनिवास झंवर और धनपत चायल के निवास और ऑफिस में छानबीन चलती रही। वहीं इन तीनों से जुड़े कुछ और लोगों के घर पर भी आयकर विभाग के अधिकारी जमे हुए हैं। पिंटू राठी के घर पर भी पुलिस दो दिन से कागजात संभाल रही है। नोखा में श्रीनिवास झंवर के घर पर लगातार दूसरे दिन आयकर विभाग के आला अधिकारी डटे रहे। आयकर विभाग बैंक खातों के साथ ही घर में रखी नगदी, सोने चांदी के आभूषण सहित चल-अचल संपत्ति के कागजात जुटाने में लगी हुई है।

इनकम टेक्स रेड के चलते इन घरों के आसपास पुलिस भी तैनात है। अलग-अलग शिफ्ट में तैनात पुलिस कर्मी किसी अनजान व्यक्ति को घर के अंदर नहीं जाने दे रहे हैं। वहीं किसी को बाहर भी नहीं आने दे रहे। अगर किसी सामान बाहर से जरूरत पड़ रही है तो इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के कर्मचारी ही उपलब्ध करा रहे हैं।

Join Whatsapp 26