पुलिस आई एक्शन मोड़ पर, दो बदमाशों को खोली हिस्ट्रीशीट

पुलिस आई एक्शन मोड़ पर, दो बदमाशों को खोली हिस्ट्रीशीट

बीकानेर। आदतन अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। जिला पुलिस ने दो और सक्रिय बदमाशों कीहिस्टीशीट खोली है। इन बदमाशों की हिस्टीशीट खोली है इन बदमाशों पर विभिन्न थानों में मारपीट, जानलेवा हमला, लूटपाट कराने केमामले दर्ज है। हिस्ट्री खुलने वाले दोनों बदमाश नयाशहर थाने के है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीशंकर के नेतृत्व में एसएचओ वेदपालशिवराज ने बदमाशों को डोजियार तैयार की थी। पुलिस अधीक्षकतेजस्वनी गौतम ने बताया कि सर्वोदय बस्ती सुखदेव धवल व जम्भेश्वरनगर निवासी कमल बिश्नोई की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। ये मारपीट धमकाने, फायरिंग व जानलेवा हमले की वारदात में शामिल रहे है।आदतन अपराधी सुखदेव के खिलाफ विभिन्न थानों में आठ संगीन अपराधिक प्रकरण दर्ज है। इसका विभिन्न गैंग से संपर्क है। आदतनअपराधी कमल के खिलाफ विभिन्न थानों में 12 मामले दर्ज है यह रोहित गोदारा व 007 गैंग से जुड़ा है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |