Gold Silver

पुलिस हैलमेट चैकिंग में मस्त, चोर वाहन चोरी करने में सक्रिय

बीकानेर। जिला कलेक्ट एक आदेश जारी कर कहा था कि जिले में कोई वाहन चालक बिना हैलमेट नहीं दिखाई देंगे अगर कोई बिना हैलमेट दिखाई नहीं देना चाहिए इस आदेश के बाद शहर के सभी थानाधिकारियों ने अपने अपने इलाको में सुबह से लेकर शाम तक बस चालान काटने पर ध्यान देते है। वहीं दूसरी ओर शहर के एक ही थाना इलाके से तीन जगहों से अज्ञात जने ने वाहन पार किये है चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि शहर के बड़े मीडिया हाऊस के पास से कर्मचारी की मोटरसाइकिल पार कर ले गया है। अगर देखा जाये तो शहर के सदर इलाके में सबसे ज्यादा वाहन पार हो रहे है वो भी पीबीएम अस्पताल परिसर से चोरी हो रही है लेकिन पुलिस इस ओर किसी तरह का ध्यान नहीं है बस पुलिस को ध्यान हैलमेट के चालान काटने में लगा हुआ है। शाम होते ही सदर पुलिस व यातायात पुलिस अपने इलाके में चालान काटने में व्यस्त हो जाती है। अगर देखा जाये तो सदर थाना इलाके में दो दिनों में चार मोटरसाइकिल पार हो गई जिसमें से तीन पीबीएम परिसर से पार हुई है इसके बाद भी पुलिस ने पीबीएम परिसर में गश्त लगाकर चोरी पकडऩे की कोशिश नहीं की है। जिसमें तीन जनाना वार्ड के आगे से व एक मीडिया हाऊस के पास पार हुई है। वहीं एक मोटरसाइकिल गंगाशहर थाना इलाके में पार हुई है। आखिर आम जनता को इन चोरों से कब राहत मिलेगी। मजे की बात तो यह है कुछ वाहन चोरों के चेहरे भी सीसीटीवी में आने के बाद भी पुलिस अभी तक खाली हाथ बैठी है।

Join Whatsapp 26